बिहार के छपरा मै आरपीएफ जवानो ने हैवानियत की सीमा की पार नाबालिक लड़की से करते रहे रात भर बलात्कार - bihar news india

Get information about Patna in Hindi on hindi.biharnewsindia, Explore Patna with News, Videos, Photos, ताज़ा खबरे in Hindi with biharnewsindia

Breaking

Monday, 14 January 2019

बिहार के छपरा मै आरपीएफ जवानो ने हैवानियत की सीमा की पार नाबालिक लड़की से करते रहे रात भर बलात्कार

पटना | बिहार के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ जवानो ने अमानवीयता की हद
पार करते हुए घर से भटकी एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार
बनाया | इन जवानो ने आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स ) की चौकी मै ही रात भर
बच्ची का बलात्कार किया |
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस -प्रशासन मै अफरा -तफरी मच गई
मामले की जांच शुरू कर दी गई है और नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर पर आरपीएफ
के जवानो ने रात भर एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया |
घटना का खुलासा होने के बाद बालिका गृह के अधिझक ने इस संबंध मै महिला
थाने मै एफआईआर दर्ज़ कराई | घटना की जानकारी जिलाधिकारी समेत अन्य
वरिष्ठ अधिकारियो को दे दी गई है | आरपीएफ के आईजी राजाराम ने भी मामले
की जांच के आदेश दे दिए है |
सहायक सुरझा कमांडेट ने इस पर काम शुरू कर दिया है | जानकारी के मुताबिक
बीते 29 अक्टूबर शाम तक़रीबन सात बजे छपरा जंक्शन के बाहर एक नाबालिग
बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों मै मिली |
खबर मिलने पर ]आरपीएफ जवान इस बच्ची को आरपीएफ पोस्ट पर लेकर आ
गए | यहाँ से वो बच्ची को छपरा जक्शन पर ही चलने वाले चाइल्ड लाइन को सोपने
लगे गए ,यहाँ के कर्मचारी ने किसी महिला स्टाफ के मौजूद न होने की बात कहते हुए
बच्ची को वहा रखने से इंकार कर दिया |
इस पर आरपीएफ जवानो ने लिखित रूप से एक महिला कॉन्स्टेबल के सरकारी आवास
पर सोप दिया | हलाकि हकीकत मै जवान बच्ची को महिला कॉन्स्टेबल के आवास की
जगह आरपीएफ पोस्ट के सब =इंस्पेक्टर ,कमरे मै ले गए और वहा रात भर दुष्कर्म
किया |
अधिझक ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी और सदर अस्पताल मै उसका
चिकित्शीय परिझन कराया गया साथ ही महिला थाने मे एफआईआर दर्ज़ करा दी गई
फ़िलहाल जिला पुलिस और आरपीएफ मामले की जांच मै जुटी है |



































No comments:

Post a Comment

तेजस्वी ने साधा नीतीश कुमार पर निशाना कहा नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर है

तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर है तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाना साधते हुए कहा शराब बंदी नशा मुक्ति क...

Post Bottom Ad

Pages