पटना राजधानी वाटिका (ECO PARK) में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के द्वारा मुफ्त BSNL वाई-फाई सेवा का दिप प्रज्वलित कर लोकार्पण किया गया ।वही वाईफाई स्पीड की बात की जाए तो 100 एमबीपीएस की राखी गई है। राजधानी वाटिका के तीनों खंडों में इसे उपलब्ध कराया गया है वह भी ऑप्टिकल फाइबर आधारित सक्सेस फाइबर से। विस्तारित आयोग की सीमा 1 घंटे तक की रखी गई है अगर दोबारा सुविधा प्राप्त करना हो तो पुणे लॉगइन करना होगा ।उपयोग की गई सेवा का विवरण संग्रहित रहेगा
सुनशील मोदी के कहा अब जल्द से जल्द wifi की सेवा पटना चिड़िया घर मे भी पहुचाये जाएगी।और wifi सेवा को हमलोग सिर्फ शहर में नही बल्कि गांव तक भी पहुचाने का प्रयास कर रहे है और ये काफी जल्द पूरी भी कर दी जाएगी।वही 200 से 250 करोड़ की लागत से हमने wifi की सेवा पटना की कॉलेजो मे पहुचाई है लेकिन इसका उपयोग उतना नही हो पा रहा है इस लिये हम चाहेंगे कि इसका प्रचार प्रसार अच्छे से हो।और जनता इसका उपयोग अधिक से अधिक करें।
सुशील मोदी
उपमुख्यमंत्री बिहार
सुनशील मोदी के कहा अब जल्द से जल्द wifi की सेवा पटना चिड़िया घर मे भी पहुचाये जाएगी।और wifi सेवा को हमलोग सिर्फ शहर में नही बल्कि गांव तक भी पहुचाने का प्रयास कर रहे है और ये काफी जल्द पूरी भी कर दी जाएगी।वही 200 से 250 करोड़ की लागत से हमने wifi की सेवा पटना की कॉलेजो मे पहुचाई है लेकिन इसका उपयोग उतना नही हो पा रहा है इस लिये हम चाहेंगे कि इसका प्रचार प्रसार अच्छे से हो।और जनता इसका उपयोग अधिक से अधिक करें।
सुशील मोदी

No comments:
Post a Comment