हवेली खड़गपुर मुंगेर संवाददाता
हवेली खड़गपुर के बस स्टैंड के संवेदक गौतम कुमार पर वाहन संख्या- 4261 के ड्राइवर गौतम कुमार एवं वाहन संख्या-6679 केेेे ड्राइवर रूपेश कुमार ने वाहन मालिकों से अवैध वसूली का आरोप लगाया है। बस स्टैंड के संवेदक गौतम कुमार ने लगाए गए आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उसे सरकारी बस स्टैंड में वाहन के पड़ाव करने एवं बस स्टैंड में पड़ाव करने वाले वाहनों से पड़ाव शुल्क वसूली के लिए परिवहन विभाग के पत्रांक 955 दिनांक 11/ 03/19 के द्वारा उन्हें प्राधिकृत किया गया है । जिला परिषद का स्टैंड नंदलाल बसु चौक के समीप है, लेकिन जिला परिषद के संवेदक श्रवन कुमार द्वारा अंबेडकर चौक पर सड़क पर वाहन लगवा कर अवैध वसूली किया जाता है। उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी लिखित रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिया है। आवेदन में 2 दर्जन से भी अधिक वाहन मालिकोंं के हस्ताक्षर अंकित है।
इस संबंध में वाहन संख्या- 4261 के ड्राइवर गौतम कुमार एवं वाहन संख्या-6679 केेेे ड्राइवर रूपेश कुमार ने बताया कि शुुुक्रवार की सुबह 9:00 बजे जब वह अपना वाहन हवेेली खड़गपुर बस स्टैंड के पास से ले जा रहे थे, तभी बस स्टैंड के संवेदक गौतम कुमार के निर्देश पर बिब्बी यादव एवं अरविंद कुमार द्वारा उन लोगों से जबरदस्ती रोक कर गाली ग्लौज देते हुए अवैध तरीके से स्टैंड फॉर वसूली की गई । इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने माईकिंग करवा कर वाहन मालिकों को जानकारी दी कि वे अपने अपने वाहन को स्टैंड में लगाएंगे। सड़कों पर वाहन नहीं लगाए जाएंगे और सड़क से गुजरने वाले वाहनों से संवेदक कोई शुल्क वसूली नहीं करेगा । विदित हो कि जिला परिषद का स्टैंड नंदलाल बसु चौक के समीप है और जिला परिषद की जमीन पर अभी दुकान का निर्माण कार्य जारी रहने के कारण सड़क पर ही वाहन लगाए जाते हैं। जिला परिषद के संवेदक नंदलाल बसु चौक के साथ साथ अंबेडकर चौक पर सड़कों पर वाहन लगाने बालों से भी वसूली करते है। इस तरह दोनों स्टैंड के अलग-अलग संवेदक होने के कारण बराबर वाहन मालिकों से झंझट होते रहता है। सरकारी बस स्टैंड के संवेदक का कहना है कि सरकारी बस स्टैंड अंबेडकर चौक से सटे होने के कारण वहां जो भी वाहन पड़ाव किया जाताा है, उससेेेे पड़ाव शुल्क लेने अधिकार उनका है। जिला परिषद के सदस्यों का नहीं उन्होंने बताया कि वे सभी वाहन मालिकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि वे अपने वाहन स्टैंड में लगाएं। लेकिन कुछ वाहन मालिक स्टेट के अंदर बाहर नहीं लगाते हैं जिला परिषद के संवेदक के बहकावे में आकर सड़कों पर वाहन लगाते हैं।

No comments:
Post a Comment